देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। कड़ाके के ठंड के बीच शहर में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहा नाला सफाई का कार्य राहगीरों के लिए मुसिबत बन गया है। धूप न निकलने के कारण सफाई कर नाले से निकाला गया सिल्ट सूख नहीं पा रहा है और वाहनों के आने- जाने पर पूरे सड़क पर फैल रहा है। जिससे पैदल व बाइक सवारों को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा इन दिनों शहर के राघवनगर में नाले का सफाई कार्य कराया जा रहा है। नाले की सफाई मिली पोकलेन से की जा रही है। सफाई के दौरान नाले निकलने वाला सिल्ट सड़क पर ही रखा जा रहा है। जिसे धूप न होने के कारण सूखने में समय लग रहा है, जिससे सिल्ट काफी समय तक वैसे के वैसे ही गिला रह रहा है। वहीं सिल्ट के न सूखने के कारण वाहनों के आने- जाने पर सिल्ट पूरे सड़क पर फैल रहा है। ऐसे मे...