संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक में कसया में पीडब्ल्यूडी सड़क पर ही मिट्टी पाट दिया गया है। इस समय हो रही बरसात में कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। कीचड़ में गिरकर लोग घायल हो जा रहे हैं। बरसात के कारण आवागमन फिर बाधित हो गया। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसया में कस्बे से साईं मंदिर होते हुए प्राथमिक विद्यालय कसया की तरफ जाने वाले पीडब्ल्यूडी सड़क पर लेबल ऊंचा करने के लिए कुछ दिन पहले लगभग तीन फिट मिट्टी पाट दिया गया है। पीडब्ल्यूडी सड़क पर लगभग तीन सौ मीटर मिट्टी पाटने के बाद बरसात होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों की माने तो दो लोगों का गिरकर घायल हो गए हैं। ग्राम पंचायत कसया और राजस्व जखिनाया के साथ उस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का ...