बरेली, सितम्बर 22 -- बरेली शहर में अब सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत नगर निगम एक नई कार्ययोजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति वाहन से बाहर कचरा फेंकता है, तो उसकी हरकत कैमरे में कैद हो जाएगी और सीधे चालान भेजा जाएगा। नगर निगम अब शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए कई सिस्टम पर काम कर रहा है। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी का कहना है कि सिटीज 2.0 के तहत कई प्लानिंग पर काम हो रहा है। इसमें से एक आईट्रिपलसी (इंटीग्रेडट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) के कैमरे और कुछ प्राइवेट संस्थानों के सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। जैसे ही कोई व्यक्ति चलते वाहन से प्लास्टिक, कागज, खाना या अन्य कचरा बाहर फेंकता है, तो उस वाहन की पहचान की जाएगी और नगर निगम की टीम उस व...