मेरठ, नवम्बर 5 -- बुधवार दोपहर वेस्टर्न कचहरी रोड पर प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने प्रेमी की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान युवक ने युवती के साथ कथित रूप से अभद्रता की, जिससे आसपास मौजूद लोग भड़क उठे और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवती ने बताया युवक उसका परिचित है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह परेशान कर रहा था। वहीं, युवक का कहना था कि वह अपनी प्रेमिका को किताब देने आया था, लेकिन किसी गलतफहमी के चलते झगड़ा हो गया। पुलिस ने बताया फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...