मैनपुरी, अगस्त 19 -- थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर रेलवे क्रासिंग के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। एटा जनपद के रिजोर थाना क्षेत्र के ग्राम फफोली निवासी 41 वर्षीय औसान सिंह पुत्र चुन्नीलाल भोगांव जीटी रोड पर रेलवे क्रासिंग के निकट पैदल सड़क पर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनो...