हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क पर पैदल जा रहे मजदूर को एक तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में लिया। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नयागांव चंदनपुर कालाढूंगी निवासी 45 वर्षीय भगवान दास पेशे से मजदूर थे। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह नयागांव कालाढूंगी-रामनगर रोड पर पैदल चल रहा था कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...