कटिहार, जुलाई 27 -- डंडखोरा। शुक्रवार की शाम में आई तेज आंधी बारिश में विशाल पीपल का पेड़ के गिरने से एक ही परिवारों के अल्वेस्टर का एक घर नष्ट हो गया तो वही पक्का मकान में भी दरार आ गई। गृह स्वामी को भी चोटे आई हैं। सड़क पर पेड़ गिरने से आवाजाही भी पूरी तरह रुक गयी है। शनिवार की दोपहर के बाद सड़क क्लियर हो सका है। बोरनी डंडखोरा पक्की सड़क किनारे विशाल पेड़ पीपल के पेड़ अड्डा बाड़ी गांव के चंदन हासंदा के अल्वेस्टर के घर पर शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे आंधी में गिरने के कारण अल्वेस्टर का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तो वही उसे चंदन हासंदा का दूसरा पक्का का मकान में भी दरार आ गई। इस संबंध में पीड़ित चंदन हासंदा ने बताया कि आंधी के समय वह घर में ही था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...