चंदौली, दिसम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददााता। पीडीडीयू नगर- चकिया मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पेड़ काटा जा रहा है। इस दौरान बुधवार की सुबह दस बजे चंदाइत गांव के समीप एक विशालकाय पीपल का पेड़ काटा जा रहा था। इससे पेड़ की मोटी डाल सड़क पर गिर जाने से पीडीडीयू नगर, बबुरी मार्ग पर घंटेभर जाम लगा रहा। वाहन सवार पेड़ का डाल हटने के बाद गंतव्य को रवाना हुए। पीडीडीयू नगर के गोधना से इलिया तक फोरलेन मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान सड़क से सटे सभी पेड़ों को काटकर हटाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह चंदाइत गांव के समीप सड़क किनारे एक विशालकाय पीपल के पेड़ का डाल काटा जा रहा था। इस दौरान पेड़ की मोटी डाल सड़क पर गिर गई। जिससे पीडीडीयू नगर, बबुरी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। आवागमन ठप हो जाने के कारण वाहनों की कतार लग गई। हालांक...