मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. अहियापुर थाना के सिपाहपुर में सड़क पर पानी बहाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसमें तलवारबाजी में एक पक्ष के मो. मोहिबुल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एसकेएमसीएच में मोहिबुल का इलाज कराया गया है। उसके बयान पर स्थानीय अली अब्बास आबदी समेत पांच को नामजद आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, अली अब्बास आब्दी की बहन बिनते जहरा ने अहियापुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसका भाई मोहल्ला के लोगों को परेशान कर रहा है। विरोध करने पर मारपीट करता है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश आईओ को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...