भोपाल, जुलाई 29 -- मध्य प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश के चलते लोग परेशान हैं। इस बीच एमपी में भाजपा विधायक प्रतीम सिंह लोधी का ओला टैक्सी से विधानसभा पहुंचने का वीडियो सामने आया है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा- नाव तो है नहीं कि तैरकर आ जाए, मेरे पास छोटी गाड़ी है। छोटी गाड़ी से नहीं आ सकते थे, इसलिए ओला से आना पड़ा। प्रतीम सिंह सत्ताधारी दल के विधायक हैं। ओला कैब से विधानसभा पहुंचने विधायक बोले, अभी इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। पानी बहुत बरस रहा है और सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं। नाव तो है नहीं कि तैरकर आ जाए, मेरे पास छोटी गाड़ी है। छोटी गाड़ी से नहीं आ सकते थे, इसलिए ओला से आना पड़ा। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश बनी काल! एलजी आवास के पास की दीवार ढही, मां-बेटे की मौत, 2 घायल यह भी पढ़ें- बैगलगाड़ी-चारपाई को बनाय...