फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। पहलगाम आतंकी हमले से आक्रोशित बल्लभगढ़ निवासी नीरज खुटेला ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने सेक्टर दो की सड़क पर पाकिस्तान का झंडा लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी लिखी। नीरज खुटेला ने बताया कि वह सीमा पर जाकर देश के लिए लड़ तो नहीं सकते, लेकिन देशभक्त नागरिक के रूप में वे अपने तरीके से विरोध जताना चाहते हैं। पहलगाम में जिस तरह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, वह अमानवीय और शर्मनाक है। ऐसे कृत्य के लिए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन जानबूझकर सड़क पर किया, ताकि स्थानीय लोग भी इस मार्ग से गुजरते हुए पाकिस्तान के प्रति अपना गुस्सा और विरोध दर्ज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...