अलीगढ़, अप्रैल 29 -- रसलगंज चौराहे की घटना, सड़क से झंडा हटाने पर लोगों ने किशोर से मारपीट की कॉलर पकड़कर सड़क पर ले गए, दोबारा से झंडा बिछवाकर करवाया गया पेशाब अलीगढ़ बंद के दौरान बन्नादेवी क्षेत्र में हुई घटना को लेकर पुलिस कर रही छानबीन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज चौराहे पर सोमवार को एक किशोर के साथ अमानवीय कृत्य किया गया। स्कूल से लौट रहे किशोर द्वारा सड़क से पाकिस्तान का झंडे के हटाने पर लोगों ने उससे गालीगलौज और मारपीट की। माफी मांगने के बाद भी नहीं छोड़ा। जबरन भारत माता की जय के नारे लगवाए। साथ ही सड़क पर झंडा रखकर उस पर पेशाब तक कराया। फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। रोरावर क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर एक स्कूल में नौवीं का छात्र है। सोमवार दोपहर को वह स्कूल से लौट रहा था। रास्ते...