आगरा, नवम्बर 21 -- राजामंडी क्षेत्र के किदवई नगर में घरों में मवेशी पालकर दुग्ध व्यवसाय कर रहे पशुपालकों पर शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की। क्षेत्रीय नागरिकों ने शिकायत की थी कि पशुपालक गाय, भैंस का गोबर नालियों में बहा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और जलभराव की समस्या बढ़ रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर एसएफआई मुनेश मौर्य के नेतृत्व में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सड़कों व गलियों में खुले में बांधे गए मवेशियों को पकड़ना शुरू किया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में गाय और भैंसों को कैटल कैचर वैन में लाद लिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पशुपालकों में हड़कंप मच गया। काफी अनुनय-विनय के बाद नगर निगम अधिकारियों ने निर्धारित जुर्माना वसूल कर पशुओं को मुक्त किया। टीम ने पशुपालकों को...