फरीदाबाद, अगस्त 19 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा जाएगा। जहां पहली दफा पशु की छुड़वाने पर पांच हजार और दूसरी दफा 11 हजार रुपये जुर्माना अदा करना होगा। मंगलवार को उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। गोशालाओं में भेजे जाएंगे बेसहारा पशु उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि एक से 31 अगस्त तक पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए प्रत्येक पशु को यूनिक टैग लगाया जाएगा ताकि उनकी पहचान और निगरानी सुनिश्चित हो सके। फिलहाल जिले की 10 गोशालाओं में करीब 4993 पशु संरक्षित हैं और अतिरिक्त 900 पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर बेसहारा पशु घूमने से यातायात और सुरक्षा खतरे में पड़ती...