लोहरदगा, जून 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के किस्को-रिचुघूटा पथ में पथ निर्माण विभाग के द्वारा मसूरिया खाड़ के पास गार्डवाल का निर्माण कराया जा रहा था। गार्डवाल निर्माण के दौरान एक बहुत बड़ा पत्थर निकला, जिसे संवेदक द्वारा दूसरे रास्ते में गिरा दिया गया है। जिसके कारण विगत डेढ़ माह से मसूरिया खाड़ से ठकुराइन डेरा, दमगड़वा, खूंभीखाड़ आदि गांव जाने वाले लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चार चक्का का आवागमन बंद हो गया है। इसकी जानकारी वहां के मुखिया कमिल टोपनो ने सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू को दी। आलोक साहू ने स्थल का भ्रमण भी किया। पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से वार्ताकर शीघ्र पत्थर को हटाने का निर्देश दिया। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो। कार्यपालक अभियंता ने इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन द...