बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- थाना क्षेत्र में नहर से निकाले गए रेत से स्याना - ऊंचागांव मार्ग बाधित हो गया है और लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। सड़क पर डाले गए रेट पर फिसल कर बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि स्याना- ऊंचागांव नहर से रेत निकाल कर सड़क पर ही डाल दिया गया है। जिसके चलते आधी सड़क पर रेत फैल गया है। जिसके चलते दिन भर सड़क पर धूल उड़ती है। थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी राजेंद्र सिंह अपने पत्नी ब्रह्म देवी के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने अमरगढ़ जा रहा था। नरसेना में सड़क पर पड़ी रेत पर अचानक बाइक फिसल गई। बाइक फिसलने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया।

हिंदी हि...