बांका, जून 26 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। धोरैया सन्हौला स्टेट हाइवे 84 क़े गौरा चौक के समीप बुधवार की सुबह करीब 3 बजे सड़क पर पड़े मृत सांड़ से बाइक क़े टकरा जाने से सगुनिया गांव निवासी मछली व्यवसायी मोहम्मद रियाज(35) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रियाज प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह अपने घर से मछली खरीदने बाइक से कहलगांव जा रहा थे। तभी गौरा चौक क़े समीप पहले से किसी अज्ञात वाहन के धक्के से बीच सड़क पर मृत पड़े सांड़ से बाइक सवार मछली व्यवसायी रियाज टकरा गया। जिससे वह दूर फेंका गया और सिर में गहरा चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर गस्ती में गुजर रहे धोरैया पुलिस द्वारा उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए मायागं...