लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- जानवरों के लगने वाली गला घोटू मर्ज की वैक्सीन के सैकड़ो वायल सड़क किनारे पड़े पाएं गए हैं। शायद उन्हें कोई फेंक गया है। वैक्सीन पर एक्सपायरी डेट अप्रैल 2026 लिखी हुई है। विकास खंड मितौली के कस्बा कस्ता में जानवरों के गला घोटू मर्ज में लगने वाली सरकारी एचएस वैक्सीन के वायलों से भरी बोरी मितौली मार्ग पर पटेल टेंट हाउस के पास पड़ी मिली है।आसपास के दुकानदारों ने बोरी को खोलकर देखा तो उसमें एचएस वैक्सीन के वायल भरे हुए थे। वैक्सीन की एक्सपायरी डेट अप्रैल 2026 लिखी हुई है। लोगों ने वैक्सीन से भरी बोरी सड़क किनारे बक्से की दुकान पर रखवा दी है। वैक्सीन की बोरी में बर्फ लगाकर रखा गया था। जो धूप में पिघल गया है। सैकड़ो की संख्या में बोरी में वायल मौजूद हैं। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी कस्ता अनुपम सिंह ने बताया कि कस्त...