संवाददाता, जनवरी 29 -- Murder in Basti: यूपी के बस्‍ती में संदिग्‍ध परिस्थितियों में एक ढाबा मालिक की लाश सड़क पर पाई गई है। लाश के पास ही ढाबा मालिक की बाइक भी गिरी मिली है। बाइक की डिक्‍की से पका हुआ चिकेन मिला है। ढाबा मालिक की लाश जहां मिली है उस जगह से दो सौ मीटर की दूरी पर ही देशी शराब की भट्टी है। ढाबा मालिक की चप्‍पल चखना की एक दुकान पर मिली है। घटना बस्‍ती के छावनी थानाक्षेत्र की है। ढाबा मालिक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मलौली गोसाई गांव के पास देशी शराब की भट्टी से करीब 200 मीटर की दूरी पर उनकी लाश पड़ी मिली। घटनास्थल पर बाइक भी मिली है। यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ दोस्‍त की मौजूदगी में कैफे में किया रेप, फोटो वायरल करने की दी धमकी मृतक की चप्पल चखना की दुकान के पास मिली है। डिक्की में मुर्गा रखा मिला है। म...