गोंडा, नवम्बर 20 -- धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर-पारासराय मार्ग पर थाने के निकट ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से एक डंपर गिट्टी गिरा दी गई थी। इससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। साथ ही लोग यहां गिरकर चोटिल हो रहे थे । इस आशय की खबर हिन्दुस्तान में गुरुवार के अंक में 'सड़क पर गिट्टी से चोटिल हो रहे लोग' प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जिम्मेदारे ने ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर गिट्टी हटाई गई है। इसके बाद आवागमन सुलभ हो गया है। नगर पंचायत धानेपुर के बीआरसी परिसर के बगल ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कंपोजिट स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण करने वाले लोगों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हुए धानेपुर-पारासराय मुख्य मार्ग पर ही थाने के निकट सामने ही सड़क पर पहले एक डंपर बालू गिराया गया था। इसको हटाने के बाद एक डं...