पिथौरागढ़, अगस्त 7 -- पिथौरागढ़। नगर में एक पुलिस कर्मी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर पड़ा एक तोले का मंगलसूत्र महिला को सौंपा। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के लिए जा रहे कांस्टेबल जगदीश सिंह को ईदगाह पियाना के समीप सोने का एक मंगलसूत्र मिला। उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ कर संबंधित महिला का पता लगाने की कोशिश की। जांच के दौरान मंगलसूत्र जानकी देवी निवासी टकौरा का होना सामने आया। पुलिस ने महिला को बुलाकर मंगलसूत्र दे दिया। महिला ने पुलिस कर्मी का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...