जबलपुर, दिसम्बर 11 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीच सड़क पर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक को पकड़कर गिराया और खोपड़ी में गोलियां दागकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुचाया। पुलिस वारदात करने वाले अज्ञात आरोपियो की तलाश में जुट गई है। मामला जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर खितौला थाना क्षेत्र का है। यहां गुरुवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 45 साल के चिंटू ठाकुर के रूप में हुई, जिसके खिलाफ कई आपरा...