मैनपुरी, जून 1 -- शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस घर लौट रहे कार सवार लोगों के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। कार में बैठे सभी लोगों को चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह लगभग 2.30 बजे बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कूंड़ी निवासी 28 वर्षीय अविनय पुत्र गोरेलाल, 26 वर्षीय नीरज पुत्र धर्मसिंह, 25 वर्षीय अनुराग पुत्र सुखवीर, 20 वर्षीय ललित पुत्र विमलेश, व 8 वर्षीय अनंत पुत्र अभिनय अपनी कार से बरनाहल रिश्तेदारी में शादी में सम्मिलित होकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में किशनी के पॉलिटेक्निक स्कूल के निकट अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकर...