अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या। संभाग के सभी जिले आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह सिंह के नेतृत्व में कर न जमा करने वाले व अधूरे प्रपत्रों वाले वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है। ऐसे सभी वाहन स्वामी जिनके कर बकाया, फिटनेस, परमिट, एथराइजेशन समाप्त है उन्हें नोटिस भेज दी गई है। और ऐसे वाहन स्वामियों की सूची निकाली जा रही है जिन्होंनें बार-बार नोटिस के बावजूद कर जमा नहीं किया है और न ही प्रपत्र वैध कराएं हैं। आरटीओ ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने जुलाई माह तक अपना कर नहीं जमा कराया होगा तो अगस्त माह में उनपर भू-राजस्व की भांति वसूली करने के लिए वसूली पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सड़क पर वाहन संचालित पाए जाने पर चालान/बंद की कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...