फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डबुआ कॉलोनी की 60 फुट रोड पर जलभराव की समस्या से परेशान लोगों और व्यापारियों ने बुधवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। एक महीने से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों ने पार्षद, विधायक और नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा जलभराव की वजह से न केवल लोगों की जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुकानदारों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। लोगों ने बताया कि डबुआ 60 फुट रोड क्षेत्र की मुख्य सड़क है। इस रोड से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। स्कूल छात्र, नौकरीपेशा लोग सभी मार्ग से आवाजाही करते हैं। सड़क के दोनों तरफ बने नाले ओवरफ्लो हैं। गंदा पानी सड़क पर जमा है। व्यापारियों ने कहा सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे...