कोडरमा, अक्टूबर 27 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के ग्राम टेहरो के ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क पर गंदे नाली का पानी गिरने और अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रखंड अंचल अधिकारी को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि कुछ दबंग लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहाया जा रहा है, जिसके कारण रास्ता कीचड़ और गंदगी से भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी सड़क से पंचायत मुख्यालय और गांव का सरकारी विद्यालय जाने का रास्ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार आपसी विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी है। आने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए यह समस्या और गंभीर हो गई है, क्योंकि श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर दि...