बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंग युवक ने सड़क पर ही एक नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन पर चाकू लगने से नाबालिग बुरी तरह घायल हो गया, जिसने वहां से भागकर जान बचाई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला ज्ञानलोक निवासी संतोष देवी पत्नी हरिकिशन ने तहरीर देकर बताया कि 10 सितंबर को वह अपने भाई के घर जा रही थी। रास्ते में ज्ञानलोक कॉलोनी के ही आरोपी दुष्यंत ने उसे रोक लिया और अपशब्द कहते हुए बदतमीजी करने लगा। वह खुद को बचाकर अपने घर आ गई। पीड़िता का आरोप है कि 12 सितंबर को उनका 15वर्षीय पुत्र मनीष कहीं जा रहा था। रास्ते में आरोपी दुष्यंत ने उनके पुत्र को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपी दुष्यंत ने मनीष के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या करने का...