भागलपुर, अगस्त 27 -- घोघा थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युवक ने गांव की 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका के साथ सोमवार की रात सड़क पर ही सिंदूरदान कर शादी रचा ली। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच दस महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई दिनों से दोनों के परिजनों में पंचायत किया जा रहा था। आखिरकार दोनों ने मंगलवार की रात गांव में सड़क पर ही सिंदूरदान कर शादी रचा ली। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सूचना प्राप्त होने पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...