बुलंदशहर, जून 18 -- अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब खुर्जा क्षेत्र में बने एडीटीसी (ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर) के ट्रैक पर टेस्ट देने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद एआरटीओ ने आदेश जारी कर दिए हैं। 21 जून ड्राइविंग ट्रेनिंग व टेस्टिंग सेंटर शुरु हो जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एआरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है। जहां बायोमेट्रिक के बाद आरआई द्वारा टेस्ट लिया जाता है। जिसके बाद अफसर लाइसेंस जारी करते हैं। विभाग के से ट्रैक नहीं होने के कारण यमुनापुरम में ही सड़क पर टेस्ट लेने के बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाता है, लेकिन अब शासन ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैक पर टेस्ट देने के बाद ही डीएल जारी करने के निर्देश दिए है...