बस्ती, नवम्बर 30 -- मुंडेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। परिवहन माफियाओं के सामने विभागीय अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं। गन्ना क्रय केंद्र से चीनी मिलों तक मानक विहीन, बिना पंजीकरण वाले अवैध ट्रालों का इस्तेमाल ढड़ल्ले से हो रहा है। यह ट्राले राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गांव देहात तक की सड़कों पर दौड़ते नजर आ जाएंगे। अत्यधिक लंबाई व चौड़ाई वाले इन ट्रालों पर ओवर हाइट गन्ने लदे होने से जहां सड़क जाम लग जाता है, वहीं बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। पिछले वर्ष तत्कालीन एआरटीओ ने मुंडेरवा चीनी मिल में बड़ी संख्या में गन्ना लदे अवैध ट्राले देखे थे, लेकिन कार्रवाई के बजाए किसानों को समझा बुझाकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला छुड़ा लिया था। इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। मुंडेरवा चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक महेंद्र कुमार श...