बुलंदशहर, मई 5 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में चोरों ने चलते सड़क पर दौड़ते पिकअप वाहन से लाखों रुपये की दवाईयां चुरा लीं। एक आरोपी युवक ने पिकअप वाहन पर चढ़कर बाइक पर चलते हुए अन्य साथियों को दवाईयों के कई कार्टून थमा दिए। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि पहले भी वाहन से माल चुराया जा चुका है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में देहात क्षेत्र में गांव सुनेहरा निवासी पीड़ित विकास पुत्र जीवन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि पुराना जीटी रोड पर उसकी बजरंग ट्रांसपोर्ट के नाम से फर्म है। 30 अप्रैल की दोपहर को एक पिकअप वाहन से मेडिसन मार्केट से दवाईयां लेकर जा रहे थे। गाड़ी पर चालक सलमान और हैल्पर चमन सिंह थे। सारा सामान की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था। आरोप है कि कुछ अज्ञात युवकों...