देहरादून, दिसम्बर 8 -- हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र के सड़कों पर गुलदार के घूमने का वीडियों सोशल मीडिया पर खुब वाइरल हो रहा है। वीडियों में एआरटीओ कार्यालय के बाहर सड़क पर गुलदार दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहसत का माहौल है। एआरटीओ कार्यालय के आसपास डीएम, एसएसपी सहित कई बड़े अधिकारियों के आवास। वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा। पूर्व में बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार लोगों पर हमला कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...