उत्तरकाशी, जुलाई 17 -- पुरोला ब्लॉक के करड़ा-धलोड़ी मोटर मार्ग पर इन दिनों चल रहा चौड़ीकरण कार्य सेब बागवानों की बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। करड़ा गांव से करीब 500 मीटर पीछे स्क्रवरिंग का कार्य चल रहा है, जहां मार्ग के एक ओर लेंटर डाला गया है, जबकि दूसरी ओर दल दल मिट्टी के कारण रास्ता अत्यंत खराब हो गया है। इससे वाहनों को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है और सेब को मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। पुरोला के स्थानीय बागवान शिव प्रसाद, नैपाल सिंह, अनिल रावत, प्यारेलाल और जगमोहन सिंह आदि ने बताया कि स्क्रबरिंग का कार्य ऐसे समय में किया जा रहा है, जब सेब तुड़ान और पैकिंग का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य सेब सीजन के बाद किया जाता तो किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आती, लेकिन वर्तमान में यह बागवानों की आज...