बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं। सार्वजनिक स्थान सड़क पर दीवार खड़ी कर रास्ता बंद करने से दूसरी जाति के लोगों के निकलने को जगह न मिलने का मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब इस मामले की शिकायत डीएम से हुई। डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार को गांव भेजा तो यहां दूसरी जाति के महिला पुरुष हंगामे पर उतारू हो गये। इसके बाद नायब तहसीलदार ने दोनों जातियों के लोगों को एसडीएम के यहां तहसील में आने को कहा। नायब तहसीलदार व पुलिस बल की मौजूदगी में हंगामे का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। मामला कादरचौक थाना के गांव बोंदरी का मामला है। गांव में एक जाति की बाहुल्यता है। यहां पर बाहुल्यता वाली जाति के एक पक्ष ने सार्वजनिक रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी। जिससे दूसरी जाति के लोगों का वहां से निकलन बंद हो गया। इस मामले की पीड़ित जाति के लोगों ने डीएम अवन...