गढ़वा, अगस्त 21 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के चुतरू गांव के खरवार टोला के लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर मुखिया खालिद अंसारी पर खरवारी टोला और करमाटांड़ टोला को जोड़ने वाला मुख्य सड़क पर तालाब निर्माण कर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। उक्त रास्ता सर्वे में भी दर्ज है। उक्त शिकायत के आलोक में बुधवार को बीडीओ शुभम बेला टोपनो और सीओ शिवपूजन तिवारी ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचल और पंचायत कर्मी भी मौजूद थे। ग्रामीण विश्वनाथ सिंह, अनुज कुमार सिंह, बिंदू देवी, तेजनारायण सिंह, सलीम अंसारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से डीसी को आवेदन देकर उक्त बाबत शिकायत की थी। उनकी शिकायत थी कि रास्ता बंद होने से आदिवासी परिवार के 100 घर के लोगों के अलावा मवेशियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। विरोध करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार ...