शामली, अगस्त 4 -- बर्थडे पार्टी में सड़क पर तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो चौसाना का बताया जा रहा है लेकिन हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। रविवार को एक साथ सोशल मीडिया पर चौसाना चौकी के तीन अलग अलग पार्टी के फोटो वायरल हुये। जिसमे एक युवक थानाभवन मार्ग पर स्थित एक पैलेस मे दोस्तो को बर्थडे पार्टी देता है और 5-7 केक मेज पर लगाकर उसे तलवार से काटता है।वही दूसरा विडियों किसी पार्टी संगठन के पदाधिकारी का बताया गया है,जो बर्थडे के दिन केक को तलवार से काट रहा है। बताया गया है कि विडियो विगत दिनों का है।जिसमें एक युवक अपने बर्थडे पर परिवार के संग केक को तलवार से काटता दिखाई दे रहा है। पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। वही एसपी शामली ने मामले की जांच के आदेश दिये है।

हिंदी ह...