देवरिया, सितम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के पथरदेवा क्षेत्र में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई। दुर्घटना में घायल एक अधेड़ व्यक्ति घंटों सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। बाद में सूचना पाकर गांववाले मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों के रेफर के बाद भी एंबुलेंसकर्मियों की हीलाहवाली से घायल व्यक्ति चालीस मिनट तक सीएचसी पर पड़ा रहा। इससे उपचार में देरी हुई और उसकी हालत बिगड़ गई। मंगलवार को बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरूआरी के रहने वाले बनीला (उम्र 65 वर्ष) किसी काम से पथरदेवा गए थे। शाम को घर वापस लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें देवरिया धूस चौराहे के नजदीक ठोकर मार दी। इससे बनीला गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब एक घंटे तक वे सड़क किनारे पड़े...