संभल, नवम्बर 7 -- संभल। शहर की मंडी समिति ही नहीं बल्कि हसनपुर मार्ग पर मंडी समिति के बाहर अक्सर आवारा गोवंशीय पशु डेरा जमाकर बैठे रहते हैं। बहजोई मार्ग पर भी शहर में कई स्थानों पर पशु अक्सर सड़क किनारे बैठे रहते हैं। कई बार तो यह पशु सड़क के बीच में बैठ जाते हैं, जिससे हादसा हो जाता है। मुरादाबाद चन्दौसी चौराहा के आगे अक्सर पशु बैठे रहते हैं। चन्दौसी मार्ग पर भी कुरूक्षेत्र मैदान के पास भी अक्सर गोवंशीय पशु बैठ जाते हैं। रात के समय सड़क के बीच या किनारे पर पशुओं के बैठे होने से अक्सर हादसा हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...