हल्द्वानी, जनवरी 29 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को पतलोट से कौडार मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू कराया। कैड़ा ने बताया ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट छिड़ाखान, भनपोखरा मोटर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त थे। मार्ग पर दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी। जिसके चलते 9 किलोमीटर मोटर मार्ग पर सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए शासन से 7 करोड़ 47 लाख की स्वीकृति कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया है। विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने को कहा है। डामरीकरण का कार्य मार्च से शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...