नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- यूपी के कानपुर में समग्र विकास कार्यों की बैठक में सख्त निर्देश के बावजूद चकेरी चौकी चौराहे पर रखा ट्रांसफॉर्मर न हटाए जाने पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष गुस्सा उठे। सड़क पर ट्रांसफार्मर और जाम देख फ्लीट वहीं रुकवा ली और मौके पर ही केस्को एमडी, डीसीपी ट्रैफिक, केडीए उपाध्यक्ष और नगर निगम के अफसरों को तलब कर लिया। तल्ख लहजे में कहा कि महीना गुजर गया और अभी तक ट्रांसफॉर्मर हटाने की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई। क्या इस तरह से विकास कार्य होंगे। बोले-सुबह, दोपहर और शाम को ट्रांसफार्मर की वजह से जाम लगता है। रोजाना हजारों लोग परेशान होते हैं। इस पर केस्को एमडी सैमुअल पाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि हर हाल में ट्रांसफॉर्मर आठ नवंबर तक हट जाएगा। इसे चकेरी चौकी साइड शिफ्ट करके ट्रैफिक सिग्नल पोल लगा देंगे। महाना ने अफसरों से...