संभल, अगस्त 9 -- संभल-मुरादाबाद मार्ग पर शुक्रवार शाम सिरसी रेलवे फाटक के पास ट्रक का तेल खत्म हो गया। जिससे भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को करीब डेढ़ घंटे तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एम्बुलेंस भी उसमें फंसी रही। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे संभल की ओर से आ रहे एक ट्रक का तेल खत्म हो गया, जिससे वह सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। ट्रक के रुकते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जल्दबाजी में कई वाहन चालकों ने गलत दिशा में वाहन मोड़ दिए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई और आमने-सामने से वाहनों की टकराव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सिरसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू किया। जब तक ट्रक चालक तेल की व्यवस्था कर ट्रक को रास्ते से हटाता, तब तक करीब दो किलोमीटर...