अमरोहा, अगस्त 11 -- संभल मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र की अब्दुल्ला कॉलोनी के नजदीक शनिवार रात पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर सड़क पर गिर गई। दिल्ली की दिशा से आ रहे युवकों की बाइक टहनी से टकरा गई। बाइक पर पीछे बैठा युवक टक्कर के बाद कई फीट उछलकर सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायलों को चंदौसी ले गए। बताया जा रहा है कि युवक संभल जनपद के चंदौसी के नरौली सराय के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। घायल गंतव्य की ओर रवाना हो गए थे। टहनी हटाकर सड़क पर यातायात बहाल करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...