देहरादून, जुलाई 6 -- हरिद्वार पुलिस के लाख प्रतिबंध के दावे के बावजूद चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिकता रहा। इसी का नतीजा रहा कि बसंत पंचमी के पर्व पर कई आमजन चाइनीज मांझे का शिकार होते रहे। नेटवर्क के बाद भी पुलिस महकमा चाइनीज मांझे के सौदागरों पर शिकंजा नहीं कस सका। बसंत पंचमी के दिन हर दूसरी छत पर चाइनीज मांझे से पतंगबाजी का शौक पूरा कर रहे पतंगबाज पुलिस महकमे को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आए। पिछले दिनों कनखल में चाइनीज मांझे की चपेट मे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,उसके बाद पुलिस महकमे की तंद्रा टूटी थी। एकदिन में पूरी पंचपुरी में छापेमारे गएथे। दुकानदारभी हत्थे चढ़े थे। चाइनीज मांझा भी जब्त हुआ था। उस दिन के बाद से हरिद्वार पुलिस ने सुस्ती की चादर ओढ़ ली थी। चाइनीज मांझे की धरपकड़ की महज रस्म अदायगी की जा रही थी। इधर,चाइनीज मांझे के सौदागरों...