लातेहार, नवम्बर 17 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित छेचानी टोला में मेन रोड पर पीपल पेड़ की झुकी हुई टहनियों से वहां कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। मार्ग से गुजरते राहगीरों-यात्रियों की माने तो पेड़ की टहनियां इस कदर झुकी हैं कि उस मार्ग से वाहन की बात तो दूर बिना सिर झुकाए पैदल भी गुजरना मुश्किल है। मालूम हो कि उक्त मार्ग से ही दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर औरंगानदी छेचानी बालू घाट से बालू का उठाव करते हैं। ऐसे में यदि वहां कोई बड़ा हादसा होता है । इस संबंध में ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह,ग्रामीण नंदकिशोर यादव,हीरामन सिंह,संगीता देबी आदि ने कहा कि झुकी हुई टहनियों को कटवाने के लिए कई बार कहा गया। पर उक्त पेड़ में देवता का वास होने की वजह से टहनियों की छंटाई करना कोई भी मुनासिब नहीं समझत...