रिषिकेष, जुलाई 23 -- डोईवाला के मारखम ग्रांट में सड़क किनारे लगा एक विद्युत पोल कई दिनों से सड़क की ओर झुका हुआ है। जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। इन दिनों क्षेत्र में बारिश हो रही है। ऐसे में मारखग्रांट के बाजावाला में झुका हुआ विद्युत पोल कभी भी तेज वर्षा के कारण सड़क पर गिर सकता है। जिससे दुर्घटना भी हो सकती है। मारखम ग्रांट में क्षेत्रीय चुनाव चल रहे हैं, तो इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बहुत बढ़ गई है। स्थानीय निवासी घनश्याम ने बताया कि सड़क किनारे यह पोल सड़क की ओर कई दिनों से झुका हुआ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस खंभे से बिजली का तार हटाकर दूसरे खंभे पर शिफ्ट कर दिया है। मगर इस खंभे को सड़क पर झुका हुआ ही छोड़ कर चले गए हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय कर्मचारी समस्या का निराकरण नहीं कर रहे हैं। खंभे के सड़क की ओर झुकने के ...