संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले की पुलिस लाइन में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर यातायात माह का समापन किया गया। डीएम आलोक कुमार ने कहा कि सड़क पर नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। गति अधिक होने, लापरवाही और हेलमेट न पहनने के कारण प्रति वर्ष अनेक दुर्घटनाएं होती हैं, जो परिवारों के जीवन को प्रभावित करती हैं। जीवन अमूल्य है और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है। एसपी संदीप कुमार मीना ने कहा कि यातायात माह के दौरान जनपद में विशेष अभियान, हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग, स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, जनसंपर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरन्तर आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य दंडित करना ...