श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस की ओर से नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा था। जिसका रविवार को समापन किया गया। समापन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया। समापन कार्यक्रम का अयोजन रविवार को भिनगा कोतवाली परिसर में हुआ। कार्यक्रम में अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। डीएम अश्विनी कुमार पांडेय व एसपी राहुल भाटी ने यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोपहिया वाहनों के 20 चालकों को मुफ्त में हेलमेट भी बांटे। डीएम ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी व उसका पालन करने से हादसे नहीं होते। तेज गति से वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने से आए दिन सड़क हादसे में जान चली जाती है...