हापुड़, अगस्त 19 -- वेट रोड स्थित डेहरा गांव के पास सोमवार को सड़क पर अचानक आए सांड से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार खेड़ा बहादुरगढ़ निवासी अंकित और योगेश बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में अचानक सड़क पर आए सांड से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में सांड का सींग अंकित के पेट में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसका भाई योगेश भी हादसे में बुरी तरह चोटिल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा पशुओं के खुलेआम घूमने के कारण क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग क...