मैनपुरी, जून 9 -- मंदबुद्धि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक सड़क पर पड़ा मिला तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया है कि युवक कस्बा की सड़कों पर घूमता रहता था। उसकी मौत का कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है। हालांकि एसडीएम ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। युवक की मौत होने के बाद सोशल मीडिया पर गर्मी से मौत होने की बात शुरू हो गई। सोमवार को दोपहर 3.40 बजे के करीब नगर के मोहल्ला चौधरी निवासी 41 वर्षीय पिंटू राजपूत पुत्र जिलेदार सिंह सड़क पर था। जैसे ही वह मोहल्ले के तिराहा पर पहुंचा तभी वह अचानक गिर पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पाकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहु...