अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील के बहलोलपुर से बनवा मार्ग तक जाने वाली सड़क हद दर्जे तक बदहाल हो गई है। क्षतिग्रस्त मार्ग पर जलभराव होने से आवागमन में लोगों क़ो व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। गंदे पानी का छीटा पड़ने से बच्चों का ड्रेस ख़राब हो जाता है। इसके बाद भी जिम्मेदार सड़क की मरम्मत करने की सुध महसूस नहीं कर रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि तमाम शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सड़क की मरम्मत नहीं कर रहे हैं। ऐसे में काफ़ी मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराई जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...